एक्टिंग में साहिल खान का करियर बहुत लंबा नहीं रहा, मगर उनके अरेस्ट की डिटेल्स बताती हैं
कि पुलिस के साथ उनकी आंख मिचौली काफी लंबी और ड्रामेटिक रही. साहिल की गिरफ्तारी 40 घंटे से ज्यादा लंबी चेज के बाद हुई. इस बीच उन्होंने पुलिस से बचने के लिए कई बार अपना फोन स्विच ऑफ किया
एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर साहिल खान को महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में, मुंबई पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उन्हें छत्तीसगढ़ के जगदलपुर इलाके से अरेस्ट किया. मुंबई क्राइम ब्रांच SIT ने उन्हें महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप नेटवर्क और इससे जुड़े सट्टेबाजी के अवैध ऐप्स और नेटवर्क से जुड़ी जांच में गिरफ्तार किया.
एक्टिंग में साहिल खान का करियर बहुत लंबा नहीं रहा, मगर उनके अरेस्ट की डिटेल्स बताती हैं कि पुलिस के साथ उनकी आंख मिचौली काफी लंबी और ड्रामेटिक रही. साहिल की गिरफ्तारी 40 घंटे से ज्यादा लंबी चेज के बाद हुई. इस बीच उन्होंने पुलिस से बचने के लिए कई बार अपना फोन स्विच ऑफ किया और अपनी लोकेशन बदलते रहे.
5 राज्यों में 1800 किलोमीटर लंबी चेज
साहिल खान, द लायन बुक ऐप नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है. मामले में पहले मुंबई पुलिस एसआईटी ने उनसे पूछताछ की थी. एक्टर ने अग्रिम जमानत के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई.
0 Comments