समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव ने मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र का किया भ्रमण और आर के चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की।
बीकेटी लखनऊ समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से संयुक्त प्रत्याशी आर के चौधरी के लिए बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर ग्राम पंचायत गोधना, नारायणपुर, मस्पीपरी, महिंगवा, कुनौरा, शाहपुर, आलदमपुर, भवानीपुर, बीबीपुर, शुक्लन पुरवा आदि गांव में जाकर प्रधान बीडीसी पूर्व प्रधान पूर्व बीडीसी एवं पूर्व जिला पंचायत
सदस्य एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्यों से मिलकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के अपील की। समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र की
जानकारी देते हुए प्रदेश सचिव मोहम्मद अकील खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जो प्रदेश का चौमुखी विकास हुआ है उसके बराबरी भारतीय जनता पार्टी कभी नहीं कर सकती है भारतीय जनता पार्टी के नेता झूठ बोलकर के क्षेत्र की भोली भाली जनता का वोट तो ले लेते हैं
लेकिन चुनाव के बाद उनकी कोई खैर खबर नहीं रखते हैं। समाजवादी पार्टी की करनी और कथनी में कोई फर्क नहीं है समाजवादी पार्टी जो कहती है
वो करती है समाजवादी पेंशन देने की बात रही हो या कन्या विद्या धन रहा हो लैपटॉप वितरण रहा हो बेरोजगारी भत्ता रहा किसानों का कर्ज माफ करने की बात रही हो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने किए गए सभी वादों को पूरा करके दिखाया है।
प्रदेश के समस्त समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन ने अपना समर्थन दिया। अपने समाज के लोगों में जागरूकता लाने के लिए समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र एवं कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के द्वारा सेकुलर सरकारों द्वारा किए गए प्रदेश के विकास कार्यों को आम जनमानस में पहुंचने का काम कर रहे है।
गांव गरीब किसान मजदूर छात्र-छात्राओं महिलाओं एवं कामगारों एवं छोटे व्यापारियों की हिमायत में योजनाएं बनाते हैं। इंडिया गठबंधन ही आपके हक की आवाज को बुलंद कर रही हैं।आज देश में भारतीय जनता पार्टी नफरत का माहौल पैदा कर रही है नफरत को बढ़ावा दे रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी देश में प्यार मोहब्बत भाईचारा और आपसी सौहार्द की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी एक सेकुलर नेता है। जहां पर समाजवादी पार्टी सभी जाति धर्मो का सम्मान करती है।
समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आर के चौधरी को मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के सभी जाति समुदाय के लोग तन मन से समर्थन कर रहे हैं। जिससे देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाया जा सके।।
0 Comments