Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोकल' की मांग पर वोकल हुए कांग्रेस कार्यकर्ता, पार्टी उम्मीदवार कन्हैया कुमार का किया विरोध


 लोकसभा चुनाव के लिए दो फेज का मतदान हो चुका है. अब देश की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हुई है. सात मई को तीसरे फेज के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होना है. इस चुनाव के लिए 1351 उम्मीदवार मैदान में हैं.
देश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान हो चुके हैं. शुक्रवार को दूसरे चरण की 88 सीटों पर करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, पहले चरण की बात की जाए तो इसमें 102 सीटों पर मतदान हुआ था. अब 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों के लिए तीसरे चरण का चुनाव होना है.

इन 95 लोकसभा सीटों में कुल 2963 नामांकन दाखिल किए गए. चुनाव अधिकारियों ने इनमें से 1563 आवेदनों को वैध माना है. नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1351 है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली से INDIA ब्लॉक के तहत कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्हैया के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए स्थानीय उम्मीदवार की मांग की है. बता दें कि उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कन्हैया कुमार का आज पहला चुनावी कार्यक्रम है. बाबरपुर इलाके में आज चुनावी कार्यालय की शुरुआत और कार्यकर्ताओं से‌ संवाद होना है. आज ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दिया है और इस्तीफा के पीछे कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी को भी एक कारण बताया गया है. कन्हैया के चुनावी कार्यालय में इंडिया गठबंधन के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर राहुल गांधी और केजरीवाल की तस्वीर है. पहले चुनावी कार्यक्रम में कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी पहुंचे हैं. चुनावी कार्यक्रमों से उतरने के पहले कन्हैया कुमार ने दिल्ली में गठबंधन के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेताओं से भी संपर्क किया था. त्रिलोकपुरी में आम आदमी पार्टी के रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर समर्थन किया था. 

प्रधानमंत्री ने कहा,'कांग्रेस के शहजादे का बयान ध्रुवीकरण और तुष्टिकरण की राजनीति है. आज भी उनका योगदान और देशभक्ति हमें प्रभावित करती है. क्या शहजादे, मैसूर महाराज के योगदान को जानते हैं. कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण को प्राथमिकता देती है, उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जान का कोई मूल्य नहीं है. उन्हें केवल अपने वोट बैंक की चिंता है. जब बेंगलुरु के एक कैफे में बम विस्फोट हुआ तो कांग्रेस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था

Post a Comment

0 Comments