मामला चिरमिरी थाने क्षेत्र के गोदरीपारा का हैं।लूटेरी गैंग ने महिलाओं को बनाया निशाना :
जानकारी के मुताबिक, चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हनुमंत कथा वाचन का कार्यक्रम आयोजित है. इस कार्यक्रम में बागेश्वर घाम के महाराज धीरेन्द्र शास्त्री हनुमंत कथा का वाचन कर रहे हैं. 26 अप्रैल को हजारों की संख्या श्रद्धालु कार्यक्रम में कथा सुन रहे थे. तभी इस भीड़ में मौजूद कुछ महिलाओं ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. लूटेरी गैंग की महिलाओं ने ऐसी महिलाओं को निशाना बनाया, जो सोने के जेवरात पहनी हुई थीं.
पंडाल से निकलते वक्त गहने किए पार :कथा खत्म होने के बाद जब महिलाएं पंडाल से निकलने लगीं, तो आरोपी महिलाओ ने उन्हें अपना निशाना बनाया. किसी का सोने के जेवर, गले का चेन, सोने का मंगलसूत्र आदि लूट कर भाग निकले. जब इसकी शिकायत पुलिस को मिली तो शक के आधार पर चार महिलाओं से पूछताछ की गई. चारों महिलाओं ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. जिसके बाद इनके पास से लूटे गए सोने के आभूषण पुलिस ने जब्त किए.
"चिरमिरी के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का राम कथा का कार्यक्रम के दौरान अज्ञात महिलाओं ने चैन औैर मंगलसूत्र चोरी किया था. पीड़ितों के लिखित शिकायत पर जांच शुरू की गई. संदेह पर पुलिस ने चार महिलाओं को पकड़ा और पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी करना कबूला है. महिलाओं से मंगलसूत्र और सोने की चेन को जब्त किया है. कुल 15 ग्राम सोने की चेन, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख है, जब्त किया है. चारों महिलाओं को गिरफ्तार करके न्यायिक डिमांड पर जेल भेजा गया है." - अमित कौशिक, टीआई, चिरमिरी पुलिस थानान्यायिक डिमांड पर भेजा जेल: लूटेरी गैंग की महिलाओं ने आधा दर्जन से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस वजह से पुलिस थाना में गहने चोरी के शिकायत की लाइन लग गई थी. पुलिस ने चारो आरोपी महिलाओं के पास से लगभग तीन लाख के सामान जब्त किए हैं. आरोपी महिलाओ के खिलाफ लूट का अपराध की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक डिमांड पर जेल भेजा गया है
0 Comments