Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूपी में मौसम की मार, पूर्व की ओर भीषण गर्मी तो पश्चिम में बारिश के आसार, IMD ने दिया अपडेट


उत्तर प्रदेश में मौसम की मार देखने को मिल रही है. यहां दोपहर के वक्त इस कदर धूप निकल रही है 
कि लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. तो अब वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 
लखनऊ आईएमडी ने जारी किया मौसम का पूर्वानुमान.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है. कभी गर्मी तो कहीं अचानक से बारिश के संकेत हैं. ऐसे में बदलते मौसम का लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. लखनऊ मौसम विभाग ने 27 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में बारिश तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में हीटवेव की संभावना जताई है.

यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जिलों में तापमान 41 डिग्री के पार जा रहा है. ऐसे में रातें भी गर्म हो रही हैं. दोपहर के वक्त तो धूप ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. ऐसे में कई पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में मौसम विभाग ने आंधी चलने के साथ ही बारिश होने की संभावना जताई है.



 

यहां हीटवेव चलने की संभावना
पूर्वी यूपी में मौसम का पूर्वानुमान पश्चिम की अपेक्षा ठीक विपरीत नजर आ रहा है. यहां के 25 से अधिक जिलों में गर्मी का कहर देखने को मिलेगा. इस दौरान बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराज गंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, संतकबीरदास नगर, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट में हीटवेव चलने का अनुमान है.




कहां कितना रहा तापमान
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बाराबंकी में अधिकतम तापमान 41.8 तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पर रहा. हरदोई में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में 42 अधिकतम और 20.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Post a Comment

0 Comments