Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रकम हड़पने का आरोपी बैंक रिकवरी एजेंट गिरफ्तार बरेली


मितौली थाना क्षेत्र के गांव रन्नूपुर के रहने वाले रामस्वरूप ने पंजाब नेशनल बैंक कस्ता से किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण लिया था। जिसकी अदायगी समय पर नहीं हुई। ऋण अदायगी को लेकर बैंक के रिकवरी एजेंट प्रदीप वर्मा ने रामस्वरूप के घर जाकर एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी दी। कहा कि एक लाख दो हजार रुपये जमा करा दो, हम तुम्हें नो-ड्यूज दे देंगे।



रामस्वरूप के बेटे उमेश कुमार ने मितौली थाने पर दी तहरीर में बताया कि चार बार में रकम प्रदीप वर्मा को दी गई। तीन बार जमा की गई राशि की रसीदें दीं। चौथी बार दिए गए 8000 रुपये की रशीद व नो ड्यूज बाद में देने की बात कही। कुछ दिनों बाद बैंक प्रबंधक का तबादला हो गया। बैंक में आए दूसरे प्रबंधक ने ऋण अदायगी करने के लिए रामस्वरूप को बुलाया तो जमा रसीदें लेकर रामस्वरूप का बेटा उमेश बैंक गया।



इस पर प्रबंधक ने रसीदें फर्जी बताईं। यह सुनकर उमेश के पैरों तले जमीन खिसक गई। रिकवरी एजेंट की तलाश की तो पता चला कि वह बैंक से नौकरी छोड़कर कहीं चला गया। पीड़ित ने रिकवरी एजेंट प्रदीप वर्मा पर धोखाधड़ी कर रकम हड़पने का मितौली थाना पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद बुधवार को रिकवरी एजेंट प्रदीप वर्मा को जेल भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments