उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्कूल में भी बम होने की सूचना मिली है. इस जानकारी के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्कूल से बच्चों को निकालकर सर्चिंग शुरू की. पुलिस का कहना है कि स्कूल को एक ईमेल आया था, जिसमें स्कूल में बम होने की धमकी दी
दिल्ली, नोएडा के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ के स्कूल को धमकी मिली है. लखनऊ के स्कूल में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. इस मामले की जानकारी कंट्रोल रूम पर पुलिस को स्कूल प्रबंधन की ओर से दी गई. स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि ईमेल भेजकर लखनऊ के Amity school को धमकी मिली है.
इस सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और कैंपस को सर्च किया. पुलिस का कहना है कि लखनऊ के वृंदावन इलाके में स्थित एमिटी स्कूल (amity school) में बम की सूचना मिली थी. इसके बाद बच्चों को तुरंत स्कूल से बाहर निकाला गया और कैंपस को सर्च किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर मेल कहां से और किसने भेजा.
सुबह दिल्ली और नोएडा के 80 स्कूलों को मिला था धमकी भरा ईमेल
बता दें कि आज सुबह दिल्ली और नोएडा के 80 स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. दिल्ली में द्वारका के DPS, मयूर विहार के मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल थे. धमकी भरा ईमेल मजहबी संगठन की ओर से भेजा गया था, जिसमें खतरनाक बातें लिखी थीं.
0 Comments