Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिस पुजारी ने उज्जैन रेप पीड़िता की मदद की थी, अब उसी पर नाबालिगों से रेप के आरोप लगे हैं

 

जिस पुजारी ने उज्जैन रेप केस में बच्ची की मदद की थी, उसी पर अब अपने आश्रम में कम से कम तीन नाबालिग लड़कों का यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.



25 सितंबर 2023. मध्य प्रदेश के उज्जैन से ख़बर आई कि 12 साल की बच्ची का रेप हुआ. वो सड़क पर मदद मांगती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. उस वक़्त एक आश्रम के पुजारी ने उसकी मदद की थी. पुजारी ने उसे अपना कपड़ा ओढ़ाया था. बाद में बच्ची को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज़ किया गया. अब उस पुजारी को ही एक केयरटेकर के साथ गिरफ़्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने अपने आश्रम में कम से कम तीन नाबालिग लड़कों का रेप किया है. पुलिस ने बताया है कि ये मामला किसी भी तरह से उज्जैन रेप केस से नहीं जुड़ा है.



पुलिस ने 21 साल के राहुल शर्मा और आश्रम के केयरटेकर अजय ठाकुर के ख़िलाफ़ 3 FIR दर्ज की हैं. ये FIR उन पर POCSO एक्ट और IPC की अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज की गई हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कई और पीड़ित भी हैं, जिन्होंने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, उज्जैन के SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब तक तीन बच्चों ने सामने आकर आरोप लगाए हैं. 


बता दें कि सितंबर 2023 में एक ऑटो वाले ने लड़की का रेप किया था. तब बच्ची रेप के बाद ख़ून से लथपथ मदद मांगते भटकती रही. बच्ची अर्धनग्न हालत में 8 किलोमीटर तक सड़क पर चलती रही. यहां तक कि कई लोग उसे भगाते रहे. बच्ची का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया था. तब पुजारी शर्मा ने बच्ची की मदद की थी. शर्मा ने बताया था कि आश्रम के बाहर बच्ची दिखी थी.

Post a Comment

0 Comments