पीछे ये था लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई का मकसद
क्राइम ब्रांच ने मकोका कोर्ट को बताया कि अनमोल बिश्नोई ने गिरफ्तार शूटर सागर और विक्की को किसी के जरिए हथियार, कारतूस और मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए। कोर्ट को यह भी बताया गया कि लॉरेंस और अनमोल बिश्नेाई- इन दोनों भाइयों का यह संगठित अपराध सिंडिकेट इस केस में गिरफ्तार आरोपियों को पनवेल में घर उपलब्ध कराने, उन्हें बाइक खरीदने के लिए फाइनैंस करने और शूटआउट के बाद आरोपियों को भगाने में मदद करने में शामिल था।
मुंबई में उगाही करना था दोनों भाइयों का मकसद
मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है जांच
मुंबई: अभिनेता सलमान खान के यहां 14 अप्रैल को हुए शूटआउट में मुंबई पुलिस को लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई गिरोह के खिलाफ और भी एविडेंस मिले हैं। इस केस में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। उन्हें सोमवार को मकोका कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने इनमें से तीन विक्की गुप्ता, सागर पाल और अनुज थापन को 8 मई तक क्राइम ब्रांच की कस्टडी में भेज दिया, जबकि बीमारी की वज़ह से सोनू बिश्नोई नामक चौथे आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश निकाला।
मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, इस बात की जांच चल रही है कि इस गिरोह को फाइनैंस, हथियारों की आपूर्ति और किसी अन्य तरह की मदद में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई राष्ट्रविरोधी तत्व तो मदद नहीं कर रहा है, क्योंकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का संगठित अपराध सिंडिकेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने मकोका कोर्ट में अपनी रिमांड अप्लिकेशन में लिखा कि उक्त अपराध यानी अभिनेता के यहां शूटआउट लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के आर्थिक लाभ के लिए और इस गिरोह का आतंक और प्रभुत्व पैदा करने के लिए किया गया था।
दूसरे शब्दों में सलमान के यहां शूटआउट करके आरोपियों का मकसद मुंबई में उगाही का रैकेट शुरू करना था। क्राइम ब्रांच के अनुसार, लॉरेंस और अनमोल के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में संगीन अपराध के सैकड़ों मामले दर्ज हैं। इस संगठित अपराध गिरोह ने वहां कई मर्डर करके बाद में काफी रंगदारी की है। जब डी कंपनी, छोटा राजन, अबू सलेम, रवि पुजारी जैसे गैंग सक्रिय थे, तब मुंबई अंडरवर्ल्ड की भी यही मोडस ऑपरेंडी थी कि एक बड़ी वारदात करने के बाद दूसरे लोगों को उस वारदात की याद दिलाते हुए फोन करो और फिर उन्हें डरा कर उनसे मोटी रक़म मांगो।
सलमान के अलावा भी क्या कोई निशाने पर था?
मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार शूटर मुंबई में काफ़ी समय तक रहे। उन्होंने मुंबई में विभिन्न स्थानों पर रेकी की है। हम जांच कर रहे हैं कि मुंबई या आसपास सलमान के अलावा भी तो उनके निशाने पर कोई और नहीं था?
लॉरेंस और अनमोल का सामने आया सीधा कनेक्शन
मकोका कोर्ट में सोमवार को क्राइम ब्रांच ने पहली बार रिमांड अप्लिकेशन में अनमोल और लॉरेंस बिश्नोई के नाम लिखे। क्राइम ब्रांच के अनुसार, गिरफ्तार शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता से पूछताछ, तकनीकी विश्लेषण और केस के गवाहों के बयानों के दौरान सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों ने लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई के साथ मिलकर अभिनेता के यहां शूटआउट की साजिश रची थी।
0 Comments