इटौंजा टाइम्स हिन्दी दैनिक समाचार पत्र न्यूज़ चैनल एवं पोर्टल है जहाँ आप उत्तर प्रदेश तथा समस्त भारत की नवीनतम और ट्रेंडिंग न्यूज़ पा सकते हैं। हम इटौंजा टाइम्स दैनिक ई-समाचार पत्र भी प्रदान करते हैं जहां आप हमारे समाचार पत्र देख सकते हैं, पढ़ सकते हैं और डाउनलोड कर सकते है सम्पादक- ललित कुमार श्रीवास्तव 616/58अजीज नगर मोहिबुल्लापुर सीतापुर रोड लखनऊ itaunjatimes@gmail.com
दैनिक इटौंजा टाइम्स प्रिंट/डिजिटल संस्करण हेतु जनपद स्तर पर ब्यूरो प्रमुख, तहसील स्तर पर सहायक ब्यूरो प्रमुख, ब्लॉक स्तर पर संवाददाता, पंचायत/ग्रामीण स्तर पर संवाद सूत्र की तत्काल आवश्कता...
पद का नाम –
जिला स्तर पर – ब्यूरों प्रमुख
तहसील स्तर पर – सहायक ब्यूरों प्रमुख
ब्लॉक स्तर पर – संवाददाता
पंचायत स्तर पर – संवादसूत्र
संस्करण – प्रिंट संस्करण/डिजिटल संस्करण अथवा दोनो
अपेक्षित कार्य –
सर्वप्रथम ब्यूरों प्रमुख को अपने जनपद में कार्य टीम का गठन करना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द आपके जनपद से प्रिंट संस्करण प्रकाशित/प्रसारित किया जा सके। गठन न होने की स्थिति तक आप को सिर्फ डिजिटल संस्करण ही उपलब्ध कराया जायेगा।
प्रतिदिन की खबरों को अपने पैनल के माध्यम से ‘इटौंजा टाइम्स डिजिटल संस्करण पर उपलोड करने के साथ-साथ ई-मेल आई डी पर उपलब्ध कराना होगा।
समस्त समाचार सांय 6 बजे तक कार्यालय को ई-मेल आई डी पर प्रेषित करे। विशेष समाचार आपके के नाम से प्रकाशित किया जायेगा।
सप्ताह में सिर्फ एक बार एवं प्रमुख त्यौहार पर एक से अधिक विजटिंग कार्ड साइज का एक विज्ञापन रूपया 500/- मात्र का उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा, त्यौहारो के अवसर पर आपको समाचार पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा।
दैनिक ‘इटौंजा टाइम्स ’ का प्रिंट संस्करण आपके जनपद में प्रकाशित/प्रसारित होने के एक माह पूर्व स्वयं की उपरोक्त समाचार पत्र की वार्षिक सदस्यता ग्रहण करना एवं अन्य से करवाना अनिवार्य होगा।
ब्यूरो प्रमुख पद हेतु आवेदक को कम से कम स्नातक के साथ-साथ कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जबकि अन्य पदों पर कम से कम इंटरमीडिएट शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।
सभी पदों पर प्रथम आवेदन करने वाले आवेदक को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
चयन होने की स्थिति में किसी भी पद हेतु कोई भी धनराशि किसी भी मद में नहीं करना होगा।
(विशेष सूचना: आवेदन करने के पूर्व दिए गए नियम/शर्तों से अवगत हो जाए, सहमत होने की दशा में ही आवेदन करें, ताकि किसी भी प्रकार का कोई भी असुविधा का सामना न करना पड़े।)
उपरोक्त दिए गए नियम/शर्तों से सहमत होने की दशा में दैनिक”इटौंजा टाइम्स का प्रिंट/डिजिटल संस्करण के हेतु आवेदन लिए अपना नाम, जिला का नाम, अपना आधार कार्ड (आधार कार्ड में पता परिवर्तन होने की दशा में अन्य सरकारी दस्तावेज, जिसमें पता लिखा हो) के साथ-साथ अपना मोबाइल नम्बर व फोटो को हमारे हेल्पलाइन नम्बर 9651059956 पर व्हाट्सप्प करे ….धन्यवाद
आपका आवेदन प्राप्त होने के तीन कार्य दिवस में आपको फोटोयुक्त अधिकार पत्र आपके ईमेल आईडी/व्हाट्सएप पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। एक ही पद पर एक से अधिक आवेदन आने पर अनुभव को वरीयता दी जाएगी।
यदि आप अपने क्षेत्र में प्रिंट संस्करण भी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए ₹100 मात्र प्रति कॉपी के दर से कम से कम 50 कॉपी की सिक्योरिटी राशि प्रशासनिक कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा … यह सुविधा लखनऊ जनपद से लगभग 100 किलोमीटर के राउंडअप में उपलब्ध होगी।
आपके सुझाव एवं शिकायत हमारे लिए महत्वपूर्ण है यदि आपके सुझाव एवं शिकायत करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे हेल्पलाइन नंबर 9651059956 व्हाट्सएप कर सकते हैं।
हमें जानकर प्रसन्नता हुई कि आप इटौंजा टाइम्स मे शामिल होना चाहते हैं, अतः आपसे निवेदन है कि संलग्न आवेदन पत्र में दिए गए नियमावली से भली-भांति अवगत हो जाए। यदि आप उपरोक्त नियमावली से सहमत होते हैं, तो दिए गए मांगे गए दस्तावेजों के साथ हमारे हेल्पलाइन नम्बर 9651059956/7275610209पर *व्हाट्सप्प* पर अथवा ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरकर आवेदन करे। धन्यवाद
0 Comments